अल्लाह ने कुरान में कहा है कि यदि तुम वास्तव में अल्लाह के वली हो, तो मृत्यु की तमन्ना करो. मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी

अल्लाह ने कुरान में कहा है कि यदि तुम वास्तव में अल्लाह के वली हो, तो मृत्यु की तमन्ना करो

इमाम बाडा सैयद तकी साहब अकबरी गेट पर अशराए मोहर्रम की नौवीं और आखरी मजलिस को विलायत के विषय पर संबोधित करते हुए मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी ने कहा कि अल्लाह ने कुरान की विभिन्न आयतों में अपनी वली को दिये विशेषताओं और शक्तियों को बताया है और बताया है कि विलायत पर किसका अधिकार है। विलायत वही है जो जब चाहे मुर्दों को ज़िंदा कर सकता है, जब चाहे ज़मीन को छोटा कर सकता है और जब चाहे सूरज को पल्टा सकता है। और वली वह है जो कभी मौत से नहीं डरता, जैसा कि अल्लाह ने कुरान में कहा है कि यदि तुम वास्तव में अल्लाह के वली हो, तो मृत्यु की तमन्ना करो (सूरह 62, आयत 6, अब इतिहास में कोई ऐसा व्यक्ति दिखाओ सिवाय अली इब्ने तालिब (अ.स.) के, जो दीन के खातिर चालीस तलवारो में सोया हो और जो जंग के मैदान में कहता नजर आया हो कि एै बेटा हसन (अ.स.) तेरे बाप अली को कोई फर्क नहीं पड़ता कि मौत उसपर आ पडे या वह मौत पर जा पडे।अंत में मौलाना ने हजरत इमाम हुसैन के छोटे मुजाहिद हजरत अली असगर की षहादत को बयान किया और कर्बला के शहीदों का जिक्र किया.जिसे सुन कर अलादारो ने गिरया व मातम किया! और ष्षहीदो की षबीहे ताबूत की नियारत कराई गई और तबर्रूक बाटा गया!