जिलाधिकारी से अभद्रता करने के मामले में बीडीओ को किया गया कार्यमुक्त

जिलाधिकारी से अभद्रता करने के मामले में बीडीओ को किया गया कार्यमुक्त
सोमवार 12 फरवारी। उत्तर प्रदेश के आगरा में जिलाधिकारी से अभद्रता और हाथापाई के मामले में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) अनिरुद्ध सिंह चैहान को कार्यमुक्त कर दिया गया है तथा उनकी जगह संयुक्त खंड विकास अधिकारी बरौली अहीर देवेंद्र सिंह को पदभार दिया गया है।जिला प्रशासन की ओर से रविवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने शुक्रवार को विकास खंड क्षेत्र बरौली अहीर में लोगों की समस्या और विकास कार्यों की धीमी गति पर खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चैहान से स्पष्टीकरण मांगा था। इसी दौरान बीडीओ अनिरुद्ध अचानक आक्रामक हो गए और जिलाधिकारी से अभद्रता करने लगे। विज्ञप्ति में कहा गया कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी आदेश के बाद बीडीओ को कार्यमुक्त कर दिया गया है।खबर पीटीआई-भाषा