*लखनऊ 5फरवरी2024*
*मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने आज निर्माणाधीन किसान पथ के सम्पूर्ण मार्गों का जायजा लेने के लिए निकली फील्ड पर, निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि किसान पथ मार्ग के समस्त कार्य लगभग पूर्ण करा लिए गए हैं। मोहान रोड के पास रेम्प का कार्य चल रहा है। मंडलायुक्त ने पीoडी एनएचआई को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शेष कार्यों को 24×7 युद्ध स्तर पर करते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।*
*निरीक्षण के क्रम में मंडलायुक्त ने किसान पथ (जलसा रिजॉर्ट) से लेकर रायबरेली, कानपुर रोड को क्रास करने वाले किसान पथ के सम्पूर्ण मार्गो का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि किसान पथ मार्ग के समस्त निर्माणधीन कार्य लोकार्पण के पूर्व पूर्ण हो जाने चाहिए। इसमें किसी प्रकार के शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित अधिकारी स्वयं मौके पर रहकर कार्य कराया जाना सुनिश्चित कराये।*
*इस अवसर पर केपी सिंह (ओएसडी) रक्षा मंत्री, श्री दिवाकर त्रिपाठी सांसद प्रतिनिधि, डॉ राघवेंद्र शुक्ला( pro) रक्षा मंत्री सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।*