हाईवे पर गैस सिलेंडर लदा ट्रक पलटने से एक साथ दर्जनों सिलेंडर में ब्‍लास्‍ट

गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में गोंडा-लखनऊ हाईवे पर गैस सिलेंडर लदा ट्रक पलटने से आग लग गई. आग लगने के बाद एलपीजी सिलेंडरों में भी विस्फोट होने लगा.. सिलेंडर लदी गाड़ी में तेज धमाके से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम भी आग बुझाने के लिए घटनास्‍थल पर पहुंच गई. स्‍थानीय पुलिस और प्रशासन भी तत्‍काल हरकत में आ गया. बाद में पता चला कि LPG सिलेंडर लेकर ट्रक जा रहा था. किसी वजह से ट्रक पलट गया और रसोई गैस के सिलेंटर फटने शुरू हो गए. एक साथ दर्जनों सिलेंडर में ब्‍लास्‍ट होने से अफरातफरी का माहौल हो गया. आग की ऊंची-ऊंची लपटों को देखकर आमलोग सहम गए. वे दहशत में आ गए तेज रफ्तार गाड़ी के गर्म होने पर शार्ट सर्किट हो गया और ट्रक में आग लग गई. गाड़ी में आग लगते ही चालक और क्लीनर जान बचाकर भागे. ट्रक सड़क के दूर जाकर पलट गया. सूचना के काफी देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाना शुरू किया.