कर्बला दियानत उद दौला में अवधनामा एजुकेशनल एंड चैरीटबले ट्रस्ट द्वारा फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया

लखनऊ :आज सआदत गंज स्थित कर्बला दियानत उद दौला में अवधनामा एजुकेशनल एंड चैरीटबले ट्रस्ट द्वारा फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया कैंप मशहूर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ असद अब्बास केजीएमयू के प्रोफेसर डॉ कौसर उस्मान। होमियोपैथी के डॉ एम् क्यू ए जाफरी और यूनानी चिकित्सापैथी के राजकीय तकमील उत्तिब हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेण्टर के प्रिंसिपल डॉ अब्दुल क़वी के निर्देशन में मरीज़ों की जाँच कर मुफ्त दवा दी गयी अवधनामा के संस्थापक स्व वक़ार रिज़वी के जन्मदिन पर आयोजित इस मुफ्त चिकत्सा कैंप में बड़ी संख्या में आये मरीज़ लाभान्वित हुए कैंप में टीएमटी के सेक्रेटरी नजमुल हसन रिज़वी , शिस्क्षाविद डॉ कल्बे सिब्तैन नूरी , मौलाना अरशद हुसैन। स्थानीय पार्षद लईक आगा। कैनराबैंक के जीएम अलोक अग्रवाल ने चिकत्सकों और मेडिकल स्टाफ को सम्मानित किया। इस अवसर डॉ कौसर उस्मान ने कहा की ऐसे कैंप आयोजित किया जाना बहुत आवश्यक है इस कैंप आँखों की जाँच , होमियोपैथी , यूनानी दवा एलोपैथी सभी का एक जगह मिलना बहुत ही सराहनीय कार्य है। डॉ असद अब्बास ने कहा किस्व वक़ार रिज़वी हमेशा ज़रुरत मंदों को मदद किया करते थे उनकी याद में आयोजित इस कैंप ने न सिर्फ उनको याद रखा बल्कि उनके मिशन को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया है जो सराहनीय है।
डॉ अब्दुल क़वी ने कहा कि सरकार कि मंशा है इलाज लोगों को आसानी से उनतक पहुंच कर मिले जिसमे आयुष प्रमुख सचिव और आयुष मंत्री कि मंशा के अनुरूप काम करते हुए आयुष आपके द्वार मिशन को आगे बढ़ने में इस तरह के कैंप बहुत आवश्यक है।
कैंप में डॉ जाफरी , डॉ आसिफ , डॉ रख्शंदा , डॉ अब्दुल ख़ालिक़ , डॉ मोहम्मद अब्दुल्लाह , डॉ नवाज़िशा , डॉ नाज़िदा शम्स आदि का विशेष सहयोग रहा।